Friday, August 13, 2010

एंडरसन मामले को दबाने के लिए बढ़ाई कीमतें- राजाराम

रोहतक। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपप्रधान सांसद एवं हरियाणा प्रदेश के प्रभारी राजाराम ने महंगाई व तेल उत्पादों की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में विशाल प्रदर्शन के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिना किसी वजह के तेल उत्पादों की कीमतें बढ़ा कर साफ कर दिया है कि तेल उत्पादों की कीमतें बढ़ाने का कोई तकनीकी कारण नही है। उन्होंने कहा कि 20 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या के आरोपी एंडरसन को बचाने के मामले को दबाने व जनता का ध्यान हटाने के मकसद से महंगाई की गई और तेल उत्पादों की कीमतें बढ़ाई गई हैं। उन्होंने कहा कि देश के मीडिया में एंडरसन मामला छाया हुआ था और एंडरसन को बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह का नाम सुर्खियों में था। कांग्रेस ने एंडरसन मामले से बचने के लिए मंहगाई के बोझ से पूरे देश को लाद दिया। जैसे ही महंगाई बढ़ी, देश की जनता व सम्पूर्ण मीडिया का ध्यान एंडरसन मामले से हटकर महंगाई की ओर आ गया है। देश भर में जगह-जगह प्रदर्शन होने लगे और हाहकार मच गया। देश का पूरा मीडिया और जनता महंगाई की मार के लिए चिल्ला रहा है और कांग्रेस सरकार और उसके नेता चुप्पी साधे बैठे हैं। 
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने देश भर में पेट्रोल, डीजल, कैरोसीन, अन्य पैट्रोलियम पदार्थ व महंगाई के खिलाफ प्रर्दशन कर रही है इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश में भी प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपरीत प्रस्थितियों के चलते बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता रोहतक पंहुचें हैं। जिससे लगता है कि भविष्य में प्रदेश भर में बसपा के समर्थन में लहर चलेगी और पार्टी मजबूत होगी। इस अवसर पर श्री राजाराम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती की ओर से नियुक्त किये गये प्रदेशअध्यक्ष नरेश सारन व उपाध्यक्ष चतरसिंह कश्यप के नामों की घोषणा की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया की सभी वर्गो को साथ लेकर पार्टी के लिए काम करें और अनुशासन में रहें।

No comments:

Post a Comment